PM Svanidhi Yojana: हमारे देश में विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. आम व्यापारी और रेहडी लगाने वाले नागरिकों के लिए सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना संचालित की जा रही है. इस योजना के तहत इन्हें व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है. देश के छोटे व्यापारी जो रेहडी लगाते हैं या छोटा व्यापार करते हैं, वे इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसका लाभ सिर्फ छोटे और मध्यस्थ स्तर वाले व्यापारी ही ले सकते हैं.
सस्ती ब्याज दरों पर ले सकते हैं ₹50000 तक का लोन
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को सस्ते ब्याज दर पर 50 हजार रुपए तक का ऋण मुहैया कराया जाता है और साथ ही ब्याज सब्सिडी का लाभ भी दिया जाता है. यदि कोई आवेदक इस योजना के तहत लिए जाने वाले लोन को समय से पहले चुका देता है तो उसे 7% तक की ब्याज सब्सिडी दी जाती है. इसके साथ ही किसी तरह की पेनल्टी भी नहीं देनी पड़ती है. मुख्य रूप से इस स्कीम का लाभ स्ट्रीट वेंडर्स को दिया जाता है. इस योजना के तहत पहली किस्त में ₹10,000 और अधिकतम ₹50,000 दिए जाते हैं.
किस्तों में मिलती है लॉन की राशि
इस योजना के तहत सब्जी बेचने वाले, खाने की चीज सेल करने वाले या अन्य चीजों की रेहडी लगाकर व्यापार करने वाले नागरिक आवेदन कर सकते हैं. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाली लोन की राशि अलग-अलग किस्तों में प्रदान करवाई जाती है. योजना के तहत पहली किस्त में ₹10000 प्राप्त होते हैं, यदि आवेदक इस लोन को चुका देता है तो उसे अगली किस्त में ₹20000 प्राप्त होते हैं तथा अतिरिक्त राशि इस लोन को चुकाने के बाद दी जाती है.
प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए जरूरी पात्रता
- योजना का लाभ लेने क़े लिए आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.
- जो रेहड़ी पटरी लगाकर अपना रोजगार करते हैं उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
- स्ट्रीट वेंडरों के पास शहरी स्थानीय निकायों (ULB) द्वारा जारी पहचान पत्र या वेंडिंग प्रमाणपत्र होना चाहिए. तभी वह योजना का लाभ ले पाएंगे.
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- इनकम प्रूफ
- निवास प्रमाण पत्र आदि.
योजना का लाभ लेने के लिए किस प्रकार करें आवेदन
- अगर आप Pradhan Mantri Swanidhi Yojana के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी नजदीकी सरकारी बैंक में जाना होगा.
- बैंक जाने क़े बाद आपको पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन पत्र हासिल करना होगा.
- अब उस आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी ध्यान से सही सही दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद सारे दस्तावेजों कों आवेदन फार्म के साथ लगाना होगा.
- अब अपने आवेदन फॉर्म कों सबमिट करना होगा.
- इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी.
- यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा.
- इसके कुछ समय बाद आपके खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.