PM Mahila Utthan Yojana: महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है. हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. ऐसे में महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार की तरफ से भी समय-समय पर कई योजनाएं क्रियान्वित की जाती है. इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं ताकि उन्हें और सशक्त किया जा सके. इन योजनाओं का लाभ लेकर महिला आत्मनिर्भर बन सकती हैं. आज भी हम सरकार के एक ऐसे ही योजना के बारे में बात कर रहे हैं जिसका नाम प्रधानमंत्री महिला उत्थान योजना है.
दी जाएगी ₹50000 की धनराशि
इस योजना का संचालन महिलाओं के उत्थान के लिए किया गया है. योजना के तहत महिलाओं को सीधा लाभ प्रदान किया जाता है ताकि उनकी स्थिति में सुधार आ पाए और वह आत्मनिर्भर बन सके. इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य की बालिकाओं को 50,000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी ज़ब वह स्नातक डिग्री प्राप्त कर लेंगी. यह धनराशि उन्हें जन्म से लेकर स्नातक की डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में प्रदान की जाएगी.
एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लगभग 1.5 करोड़ महिलाओं को दिया जाएगा. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ एक परिवार की ज्यादा से ज़्यादा दो बेटियों कों मिल सकता है. इस योजना के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए और स्कूल/कॉलेज की यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी सरकार की तरफ से धनराशि दी जाएगी. बिहार सरकार की ओर से चलाई जा रही यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि महिलाएं अच्छे से शिक्षा प्राप्त करें.
महिला श्रमिक सम्मान योजना
महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर और सशक्त
इस योजना के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा और महिलाएं आत्मनिर्भर व सशक्त बन पाएंगी. इस योजना के माध्यम से समाज में उनके उत्थान हो पाएगा. इस योजना के माध्यम से महिलाओं का भविष्य भी सुरक्षित होगा. यह योजना उन सभी परिवारों को लाभान्वित करेगी जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अपनी बेटियों को पढ़ा नहीं सकते हैं.
योजना की धनराशि का विवरण
- सेनेटरी नैपकिन के लिए: 300 रूपये
- यूनिफॉर्म के लिए( 1 से 2 कक्षा तक): 600 रूपये
- यूनिफॉर्म के लिए( 3 से 5 कक्षा तक): 700 रूपये
- यूनिफॉर्म के लिए( 6 से 8 कक्षा तक): 1000 रूपये
- यूनिफॉर्म के लिए(9 से 12 कक्षा तक): 1500 रूपये
योजना के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- इंटर की मार्कशीट
- स्नातक की मार्कशीट
- चालू मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
इस प्रकार करें योजना में आवेदन
- आवेदन फॉर्म भरने से पहले आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
- अगर आपके महाविद्यालय की लिस्ट पोर्टल पर मौजूद नहीं है, तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करना होगा.
- इस प्रकार आप सूची में अपने विश्वविद्यालय का नाम जोड़ पाएंगे.
- एक विद्यार्थी एक से ज्यादा बार आवेदन करने में सक्षम नहीं होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा.
- सबसे पहले इसमें मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद सभी संबंधित दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे.
- अब अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- भविष्य की आवश्यकता अनुसार आप चाहे तो अपने आवेदन फार्म का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इस प्रकार आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.